
नीता अंबानी अपने लैविश लाइफस्टाइल और फैशनेबल अंदाज के लिए अलग पहचान रखती हैं। खासकर, साड़ी में वह फैशन गोल्स दे जाती हैं। जिसके सामने उनकी ही बहू और बेटी नहीं टिक पातीं। लेकिन, इस बार उनका 10 साल पुराना बैग लाइमलाइट बटोर ले गया।
नीता अंबानी का नाम सामने आती ही सबसे पहली उनके कपड़ों और गहनों का ही ध्यान आता है। और, ऐसा भला होगा भी क्यों नहीं, उनके हर लुक में शाही ठाठ- बाट, जो देखने को मिल जाते हैं। वैसे तो मिसेज अंबानी वेस्टर्न कपड़ों में भी कमाल की लगती हैं, लेकिन जो बात साड़ी लुक में वो कुछ और ही है। तभी तो उनका लेटेस्ट लुक सुर्खियां बटोर ले गया।
दरअसल, न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में NMACC का वीकेंड 12 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाला है। जिसके लिए हाल ही में वह न्यूयॉर्क गईं, तो उनका साड़ी वाला लुक चर्चा में आ गया। जिसमें वह बेहद हसीन लगीं, तो उनका 10 साल पुराना कस्टम इंडियन मोटिफ्स वाला बैग लाइमलाइट बटोर ले गया।
Very good news